जानें क्या खास है इस Cricket मैच में कि PM Modi ने `मन की बात` में की इसकी तारीफ
Feb 28, 2021, 16:06 PM IST
क्रिकेट मैच तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन वाराणसी में हर साल की तरह इस साल भी ऐसा क्रिकेट खेला गया है, जो दुनिया में कहीं नहीं खेला जाता. दरअसल, यहां पर हर साल संस्कृत क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इस मैच में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनते हैं और टीका-त्रिपुण्ड लगाकर मैच खेलते हैं और मैच की कमेंट्री संस्कृत में होती है. PM Modi ने भी मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया है. आप भी देखें इस अनूठे मैच के कुछ क्लिप्स...