Video: मुंह में फूल लगाकर अधेड़ ने बनाई माला, हैरान कर देगा `थूक कांड` का ये वीडियो
Video: यूपी में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि बरेली में थूक लगाकर फूल बेचने का मामला सामने आ गया. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अधेड़ व्यक्ति थूक मुंह में फूल लगाकर माला बनाते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो बरेली के शाहमत गंज चौराहे का बताया जा रहा है. आप भी ये वीडियो देखें