Sawan Kanwar Yatra 2022: भोले शंकर में मुस्लिम की आस्था, 5 सालों से लगातार हरिद्वार से लेकर जा रहा था कावड़ यात्रा, देखें मुस्लिम की भक्ति....
Jul 27, 2022, 11:30 AM IST
Sawan Kanwar Yatra 2022: शिव भक्तों की कतार बहुत लम्बी है और शिव भगवान की लीला से ही जुड़ी कई कहानियां भी है इसी के बीच एक मुस्लिम शिव भक्त की अप्रतिम आस्था देखने को मिली. शामली जिले के इलाके में रहता एक मुसलिम वकील शख्स 5 साल से लगातार हरिद्वार से पैदल यात्रा करके कावड़ यात्रा करता था और इस बार भी वकील हरिद्वार से छठी कावड़ लेकर आया है .बीच में 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते वह कावड़ नहीं ला पाया था. मुस्लिम व्यक्ति वकील अपने धर्म का शिद्दत से पालन करता है लेकिन वह दूसरी ओर हिंदू धर्म का भी सम्मान करता है. यही नहीं वह मंदिर में शिव जी पर गंगाजल से अभिषेक भी करता है. वकील का कहना है कि यह एक आस्था का विषय है जहां जिसके मन को शांति मिलती है वह वही जाता है. देखें मुस्लिम वकील की आस्था..