CCTV Video: घर में सो रही थी मां बेटी, चोर ने आया अंदर किया कुछ ऐसा
Sep 03, 2023, 15:21 PM IST
Udaipur CCTV Video: उदयपुर से एक बेहद चौंकाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया. यहां एक मकान में बीती रात कुछ चोर घुस आए. घर में सोते लोगों के बीच से चोर घर के सामना चुराने लगी तभी घर के लोगों की नींद खुल गई. और चोरों के साथ उनकी हाथा पाई शुरू हो गई. चोरों के हमले से बचते हुए घरवालों ने चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. देखिए वीडियो.