सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और आ जाएगी फिल्म Matrix की याद
Sep 14, 2021, 09:44 AM IST
इंटरनेट पर इस मजदूर का Video छाया हुआ है. इसे देखने के बाद पहले तो आपकी हंसी छूट पड़ेगी, फिर हैरानी भी होगी. 8 सेकंड की ये मजेदार वीडियो क्लिप @fred035schultz नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट बॉक्स में मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.....