Video: सालों बाद खुला रिहंद डैम के खुले सात फाटक, पटना तक बाढ़ का अलर्ट
Video: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में स्थित रिहंद बांध का बुधवार देर रात रिहंद बांध के 7 फाटक खोल दिए गए. रिहंद बांध के 7 फाटक कई सालों बाद खुले हैं. अब तक रिहंद से सोन नदी में 1लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, क्योंकि बांध अपने अधिकतम जलस्तर को पार कर गया है. मंगलवार सुबह रिहंद का जलस्तर अधिकतम जलस्तर (एमडब्ल्यूएल) 867.58 फीट को पार कर गया था और सुबह आठ बजे रिहंद का जलस्तर 870. फीट के लगभग पहुंच गया था. जिसकी वजह से बांध को खोला गया. इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. साथ ही, एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. वीडियो देखें