Bulandshahr: चकबंदी कानूनगो और चपरासी ले रहे थे किसान से 25000 की रिश्वत, कैमरे में हुए कैद
Aug 07, 2022, 13:18 PM IST
मोहित गोमत/बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चकबंदी कानूनगो और चपरासी किसान से 25000 की रिश्वत ले रहे हैं. रिश्वत लेने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किरयावली और खंडार गांव के किसानों ने एडीएम प्रशासन से की करप्ट कानूनगो और चपरासी की शिकायत की है. शहर के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव खंडार का मामला है. रिश्वतखोर कानूनगो और चपरासीशिकारपुर तहसील में तैनात हैं.