Pani chhalke: सपना चौधरी के `पानी छलके` गाने पर गांव की लड़कियों ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग
Mar 13, 2023, 17:27 PM IST
Sapna Chaudhary: सोशल मीडिया पर लड़कियों का बराती डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह लड़कियां बारात में सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर शानदार डांस करती हुई हुए नजर आ रही हैं. हर कोई लड़कियों के डांस की तारीफ कर रहा है आप भी देखिए..