Saharanpur News: आंखों में मिर्ची डाल पुलिस पर हमला कर नशा तस्कर को छुड़ा ले गए
Aug 13, 2024, 16:28 PM IST
UP News: सहारनपुर पुलिस पर हमले की वारदात सामने आई है. सहारनपुर पुलिस पर उस समय हमला हुआ जब पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए उनके घर पहुंची थी. पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी जिसके बाद उसके घर वालों के साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि आरोपी को लोग छुड़ाकर ले गए. वो पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी अपनी जान बचाई और वहां से निकल सके. फिलहाल पुलिस ने 56 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है जिसमें 31 नामजद और 25 अज्ञात लोग हैं.