Protest After Jumma Namaz: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रयागराज से दिल्ली तक बवाल, जुम्मा की नमाज के बाद सड़कों पर हंगामा
Jun 10, 2022, 23:20 PM IST
पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर उनके बयान के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रयागराज से दिल्ली तक बवाल दिखाई दिया. जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज के अटाला इलाके में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. प्रदर्शनकारियों ने पथराव करते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों को भी नहीं बख्शा. उधर मुरादाबाद और सहारनपुर में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाई दीं. मुरादाबाद में नमाज के बाद नमाजी बड़ी संख्या में मस्जिद चौराहे पर इकट्ठा हो गए और नूपुर शर्मा को फांसी की मांग करते हुए नारे लगाने लगे. एक बार को तो भीड़ इतना ज्यादा इकट्ठा हो गई कि पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.