VIDEO: किसान की फरियाद पर बिफरे SDM बोले, `पगलवा रख फोन, करने दे नाश्ता`
Oct 24, 2020, 18:12 PM IST
हरदोई जिले की शाहाबाद तहसील के एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव का किसान के साध अभद्रता करने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि किसान ने धान की खरीद न होने पर डीएम को फोन किया था. इस पर वह भड़क गए. जांच के आदेश जारी किए हैं.