Viral Video: लड़के ने पुलिस और एंबुलेंस का सायरन सुनकर किया अदभुत काम, वीडियो देख लोग रह गए हैरान
Feb 24, 2023, 16:54 PM IST
Viral Video: यूपी के सीतापुर के एक लड़के (Viral boy) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. (Viral Video) वीडियो में लड़का पुलिस और एंबुलेंस (police and ambulance) का सायरन जिस तरह बजता हैं. उसी तरह की आवाज बखूबी निकालता दिखाई दे रहा हैं. लड़के की इस वीडियो को यूजर्स पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.