स्कूल के प्लेग्राउंड में बच्चे ने गा दिया ये गाना, कुर्सी पर बैठी मैडम हुई हैरान
May 12, 2023, 18:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक स्कूल के बच्चे का बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में ये बिहारी बच्चा स्कूल के प्लेग्राउंड के 'तू मान मेरी जान' गाना गाते हुए नज़र आ रहा है. हर कोई बच्चे के इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहा है कि बच्चे को पूरा गाना कैसे याद है. आप भी देखिए वायरल वीडियो...