टाइट सूट में लड़की ने पानी लेवन में गई पर मचाई धूम, लोग हुए बेहाल
Aug 07, 2022, 13:45 PM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे डांस वीडियो को हम देखते हैं. उनमें से कई वीडियो इतने शानदार होते है, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता हैं. अब ठीक ऐसा ही एक देसी हरियाणवी लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की हरियाणवी गाना 'पानी लेवन में गई' पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए ये वायरल डांस वीडियो...