Viral Dog: कुत्ते ने बच्चे के साथ करी कमाल की हरकत, वीडियो देख काबू नहीं कर पाएंगे हसी
Feb 09, 2023, 16:54 PM IST
Viral Dog: सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा लड़का अपनी छत पर सूरज को जल चढ़ा रहा होता है तभी एक कुत्ता वही जल पी लेता है. छोटा लड़का कुत्ते की इस हरकत से नाराज हो जाता है. कुत्ते और बच्चे का यह वीडियो काफी मजेदार है. यूजर्स भी वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे है.