Jiju Sali Viral Video: जीजा साली ने डीजे पर किया ऐसा डांस, छोटी बहन को देख दीदी भी हुई हैरान
Mar 09, 2023, 14:18 PM IST
सोशल मीडिया (social media)पर आपने जीजा साली ( jija sali) के बहुत सारे वीडियो को देखा होगा, अब इसी बीच एक साली का डांस वीडियो काफी तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साली पार्टी में अपने जीजा के साथ जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई साली और जीजा के फेस एक्सप्रेशन (expression) और डांस की जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए..