Pasoori Cover Version: पुलिसवाले ने गाया पसूरी गाना, गजब की आवाज सुनकर सब हो गए हैरान
Sep 01, 2022, 14:27 PM IST
Pasoori Cover Version: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल होते वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की खाकीवर्दी में है और पसूरी गाना गा रहा है. युवक का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. हर कोई उसके आवाज और हूनर की जमकर तारीफ कर रहा है. देखिए वीडियो...