Viral vedio: जब तक हाथ में जर्दा तब तर तू सुरक्षित, खैनी खाते ही भर दिया भूंसा
Sat, 09 Dec 2023-9:09 pm,
Viral vedio: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक पहले तो पिट रहा है फिर अचानक हाथ में ली हुई खैनी को खाता है और दूसरे युवक को जमीन पर गिरा गिरा कर मारना शुरू कर देता है. मानो ऐसे जैसे वो सिर्फ खैनी खाने का ही इंतजार कर रहा हो. वीडियो देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे है.