Viral vedio: अंजली अरोड़ा के डांस स्टेप देखने के बाद बेकाबू हुए लोग, एनिमल का चढ़ा खुमार
Dec 09, 2023, 19:45 PM IST
Viral vedio: जब से एनिमल फिल्म रिलीज हुई है तब से हर किसी के ऊपर इसका खुमार चढ़ा हुआ है. अब इस लिस्ट में अंजली अरोरा का भी नाम शामिल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अंजली Jamal kadu गाने पे ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है जिस लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.