elephant attack: हाथी ने पलटकर गाड़ी पर बोला ऐसा जबरदस्त हमला, अटक गई बैठे लोगों की सांसें, देखें फिर क्या हुआ उनका हाल...
Thu, 18 Nov 2021-1:00 pm,
एक नेशनल पार्क में सफारी कर रहे पर्यटकों की जान उस वक्त आफत में आ गई जब पार्क में घूम रहे एक हाथी ने उनकी गाड़ी पर पलटकर हमला कर दिया. वे उस हाथी के पीछे -पीछे अपनी गाड़ी चला रहे थे, कि तभी इससे नाराज गजराज ने 180 डिग्री टर्न लेकर उनकी ओर दौड़ लगा दी. सचेत ड्राइवर ने किसी तरह बैक गियर में गाड़ी दौडाकर उनकी जान बचाई, तब तक इन पर्यटकों की जान हलक में अटकी रही.