पाकिस्तानी लड़की ने लता मंगेशकर के गाने `मेरा दिल` पर किया डांस, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग
Nov 17, 2022, 16:18 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल' पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की एक शादी समारोह में दिखाई देती है जहां हर कोई उसकी सुंदर चाल से मंत्रमुग्ध हो जाता है. वह हरे रंग का सूट पहने और केंद्र में नाचती हुई दिखाई देती है क्योंकि मेहमान उसे देखते हैं. Watch वायरल वीडियो....