viral video: भरे स्टेडियम में लड़के ने किया लड़की को प्रपोज,बाद में जो हुआ देखर उड़ जाएगे होश
Jan 31, 2023, 18:09 PM IST
viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो स्टेडियम का है. जहां पर मैच चल रहा था स्टेडियम में आए लोग मैच का मजा लेते हुए नजर आ रहे है. उसी बीच एक लड़का -लड़की को परपोज़ कर देता है. उसके बाद स्टेडियम में मौजूद पुलिस उन दोनों को वहा से हटते हुए नजर आती है. यूजर्स वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे.