Bull Viral Video: मूड में जा रहे सांड के सामने जब आ गया शेर, देखिए फिर क्या हुआ
Sep 03, 2022, 20:01 PM IST
सांड एक इस छुट्टा जानवर है कि जब वह अपनी मस्ती में जा रहा हो और शेर भी उसके सामने आ जाए तो वह उसे भी कुछ नहीं समझता. एक वीडियो सोशल मीडिया परइन दिनों वायरल हो रहा है जिसे IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. सुशांत नंदा अक्सर अपने पेज पर ऐसी वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसमें जानवरों का अलग ही रूप दिखता है य कुछ ऐसी तस्वीर दिखाई देती है जो भावुक कर जाती है. यह वीडियो भावुक करने वाला तो नहीं है बल्कि चेहरे पर मुस्कान छोड़ देने वाला है. इस वीडियो में देखिए कैसे मस्ती में जा रहे इस सांड के सामने जब शेर आ जाता है तो वह उसे डरा कर भगा देता है.