Ghaziabad Daroga Challan: दारोगा का कटा 14 हजार रुपये का चालान, यातायात नियम तोड़ने का वीडियो हुआ था वायरल
May 13, 2022, 16:12 PM IST
गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए हैं. जहां गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. आम जनता तो आम जनता ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक दरोगा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दारोगा पर भी 14 हजार रुपये का चालान कर दिया. एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कानून सभी के लिए बराबर है. चाहें वह आम जनता हो या पुलिस... जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर चालान की राशि दोगुनी की जाती है क्योंकि पुलिस के ऊपर कानून और नियमों को पालन करवाने की जिम्मेदारी होती है इसीलिए इन पर जुर्माने की राशि दोगुनी रखी गई है.