Viral VIDEO खौफनाक! कुत्ता बाइक के साथ गहरे गड्ढे में समा गया
Feb 25, 2023, 16:45 PM IST
Delhi Road Accident : दिल्ली की सड़कों पर भी ऐसे रोंगटे खड़े करने वाले हादसे दिखते हैं कि वायरल होते देर नहीं लगती. दिल्ली के आरके पुरम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गली में खड़ा कुत्ता गली में बाइक के बीच बैठा था. तभी अचानक रोड धंसी और वो बाइक समेत उसमें समा गया.