Viral Video: नन्हे नन्हे पैरों से बतख ने मैराथन में लगाई दौड़, इंसानों को पीछे छोड़ जीत लिया मेडल!
Jun 19, 2022, 01:44 AM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैराथन रेस में लोगों ने भाग लिया है. बड़ों से लेकर बच्चे तक इस मैराथन का हिस्सा नजर आ रहे हैं. उन्हीं के बीच एक बत्तख भी इस दौड़ में शामिल हुई है. शायद वह अपनी मालकिन के साथ दौड़ रही है जो ठीक उसके बगल में चलती नजर आ रही है. हैरानी की बात ये है कि बत्तख अपने पंख फड़फड़ाते हुए रेस को पूरा करती हुई भी दिख रही है, जिसके बाद उसे पानी पिलाया जाता है और फिर एक मेडल भी उसे पहनाया जाता है. यही नहीं, उसे तोहफा भी दिया जाता है. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया हैं. उन्होंने कैप्श में लिखा- मैराथन जीतने के लिए "बड़े पैर" नहीं, "बड़ा जज़्बा' होना चाहिए!. इस वीडियो को देख लोग बतख की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो..