VIDEO : हाथी की सवारी लोफड़ों पर पड़ गई भारी
Feb 09, 2023, 22:18 PM IST
Valentine Viral Video : नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर के महामाया पार्क में वैलेंटाइन डे के पहले मौजमस्ती करने निकले कुछ युवक हाथी की मूर्ति के ऊपर चढ़ गए. पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई और लाठी लेकर वो दौड़ पड़े. लेकिन हाथी की ऊंचाई और मोटाई ने डंडों की मार से लड़कों को बचा लिया और वो सूंड के रास्ते उतरकर भाग निकले.