Viral Video: सीट के लिए ट्रेन की अपर बर्थ में लड़ गए दो यात्री, तीसरे ने भयंकर लड़ाई का बना लिया मजेदार वीडियो
Indian Passenger Fights On Train Upper Berth: इन दिनों सोशल मीडिया पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। जी हां, इन वीडियो में कभी यात्री मेट्रो, ट्रेन या फिर बस में सीट को लेकर भसड़ करते नजर आती है। कभी-कभार तो यह बहस भयंकर हाथापाई पर उतार आती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।