Sea Lion: समुद्र में मछली पकड़ते वक्त मछुआरों ने पकड़ लिया समुद्री शेर, देखिए फिर क्या हुआ
Oct 14, 2022, 13:45 PM IST
Sea Lion Viral Video: समुद्र में मछली पकड़ते वक्त मछुआरों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है हालांकि वह इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं मगर कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो बुरी तरह से चौंका देती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इन मछुआरों के साथ जब उन्होने मछली पकड़ने के साथ गलती से जाल में मछलियों के साथ Sea Lion को भी पकड़ लिया.