Viral Video: मिल गई Jamal kadu song गाने वाली लड़की, एनिमल फिल्म से हुई थी फेमस
Dec 13, 2023, 23:56 PM IST
Viral Video: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एनीमल का क्रेज फैंस के सिर चढ़ा हुआ है. फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री के टाइम पर एक Jamal kadu नाम का गाना बजता है. फिल्म में इस गाने को गाने वाली लड़की का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है.