Viral video: चुटकियों में बिक गया मुंशी का जमीर, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
Nov 29, 2023, 23:58 PM IST
Viral video: कौशाम्बी जिले के मंझनपुर एसडीएम कोर्ट में एक प्राइवेट मुंशी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है. मुंशी ने यह रिश्वत फाइल दिखाने के नाम पर ली है. जब मुंशी रिश्वत ले रहा था, तभी बग़ल में खड़े किसी शख़्स ने इसका वीडियो बना लिया. और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.