Viral Video: चाय देने और पैसे लेने का स्टाइल ऐसा कि याद आ जाएंगे Rajinikanth, देखें इस टपरीवाले का Swag
Feb 23, 2021, 09:27 AM IST
चाय बनाने का रजनीकांत स्टाइल, जिसे देख कोई भी फैन हो जाए. ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो नागपुर का है. वीडियो में दिखने वाला शख्स ‘डॉली की टपरी’ नाम से टपरी चलाता है. जिसका चाय देने का अंदाज देख सभी हैरान हैं. शख्स के मुताबिक वह रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है. आप भी देखें यह वीडियो...