छोटे से बच्चे ने मां से बोला- आप काम कर के थक जाती हो, मेरी शादी करा दो, देखें मजेदार Video
Jan 24, 2021, 16:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बड़े प्यार से मां को समझाते हुए दिख रहा है कि उसकी शादी करा दें. बच्चे का कहना है कि उसकी मां काम कर के थक जाती होंगी, इसलिए उसकी बीवी घर का सारा काम कर देगी. साथ ही खिलौने भी लेकर आएगी और जो चीजें मां बनाने से मना कर देती हैं, वह भी बना देगी. इसलिए वह अपनी मम्मी से बार बार कह रहा है कि उसकी साइज की दुल्हन ढूंढ दी जाए. आप भी देखें प्यारे से बच्चे का यह क्यूट वीडियो...