Muzaffarnagar: किसानों ने दिखाया विरोध का अनोखा तरीका, उखाड़ ले गए बिजली के मीटर...
Jun 22, 2022, 12:23 PM IST
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बिजली का बिल ज्यादा आने से किसान बेहद नाराज है. किसानों की नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने खेत की टयूबवेलों पर लगे मीटरों को उखाड़ कर बिजली घर में पहुंचाने का काम किया. दरअसल, दो दिन पहले रविवार को बुढ़ाना तहसील के गांव उमरपुर के लगभग पांच दर्जन किसान अपनी टयूबवेलों से बिजली के मीटरों को उतारकर खानपुर बिजलीघर पर जा पहुंचे. जहां किसानों ने हंगामा करते हुए 61 टयूबवेलों के मीटरों को बिजलीघर पर मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया.