VIDEO: भूटानी पुलिसकर्मी ने सिखाया, सीमा पर `गोलियों` की बजाय `मीठी बोली` से भी हो सकता है काम
Jan 09, 2021, 15:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इंडिया-भूटान के बॉर्डर पर नए साल का जश्न मनाने आए कुछ लोगों को भूटानी पुलिसकर्मी ने बड़े प्यार से वापस जाने को कहा. उसने यह भी समझाया कि कोरोना को देखते हुए लोगों को ऐसे भीड़ नहीं लगानी चाहिए और मास्क सही से पहनना चाहिए. बड़ी ही मीठी बोली में पुलिस वाले ने कहा कि आप लोगों का नया साल अच्छी तरीके से मन गया है. अब भूटान का पानी पीजिए और अपने-अपने घर जाइए. पुलिसकर्मी के इस मीठी बोली का वीडियो....