Independence Day: गिलास पर लड़का, लड़के पर गिलास, ऊपर रखा 2-2 सिलेंडर, अद्भुत है ये वीडियो
Aug 10, 2023, 23:05 PM IST
Boy cylinder on head: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी छुट जाती है तो कुछ ऐसे जिन्हें देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों देखा जा रहा है जहां एक लड़के ने सिर पर दो सिलेंडर रख ऐसा दिखाया करतब, चौंका देगा ये वीडियो. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो. इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों ने बैलेंस करने के लिए कर दी गजब तारीफ.