VIDEO: लाखों के सट्टे के लिए हाइवे पर भैसा-बुग्गी की जानलेवा दौड़, खतरे में पड़ी आम लोगों की जान
Nov 14, 2020, 17:10 PM IST
बागपत जिले में दिल्ली - यमुनोत्री हाईवे पर भैंसा - बुग्गी दौड़ का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार रात हाईवे पर भैंसा बुग्गी दौड़ के नाम पर घंटों तक हुडदंग चलता रहा. भैंसा बुग्गी दौड़ के नाम पर लाखों रूपए का सट्टा लगा था. उसी को जीतने के लिए दौड़ में भैंसा बुग्गी मालिक ने हिस्सा लिया. ट्रैफिक के बीच हो रही इस भैंसा - बुग्गी दौड़ में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं पुलिस इस पूरी घटना से अनजान बनी रही. त्योहार के सीजन में पुलिस की ये चूक बड़ी लापरवाही को उजागर करती है.
हाइवे पर होने वाली दौड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार सट्टेबाजों ने हाईवे पर रेस कराई हैं. हाल ही में बुलंदशहर में वाहनों को रोकर कई किलामीटर तक घोड़े दौड़ाए गए. साथ ही लाखों रुपये की सट्टेबाजी का खेल भी खूब चला इनाम भी बंट गया, सट्टेबाज भी चले गए, एक घंटे तक हाईवे पर लगा जाम भी खाली हो गया, लेकिन पुलिस इससे बेखबर आराम से सोती रही. हाईवे-91 पर भी घोड़ा बुग्गी रेस का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रेस में भाग लिया. रेस के कारण हाईवे पर आवागमन प्रभावित हुआ.