Viral Video: डॉगी ने शातिर दिमाग से युवक को दे दिया गच्चा, बजाने लगा ताली
Feb 22, 2021, 08:10 AM IST
सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगी एक युवक की कॉपी करता नजर आता है. वह युवक की सारी हरकतों को कॉपी करता है लेकिन युवक जब अपने थप्पड़ मारता है तो डॉगी दिमाग लगाता है और अपने थप्पड़ मारने की जगह ताली बजाता नजर आता है.देखें वायरल वीडियो...