Video: गाय ने पैरों से कुचल कर दी ऐसी दर्दनाक मौत, मानों ले रही हो किसी जन्म का बदला..
Jun 14, 2022, 12:32 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गाय के अटैक का एक खतरनाक वीडियो. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय निर्ममता से एक अधेड़ पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बल्की जोरदार टक्कर मारने के बाद अधेड़ को जमीन पर गिराया और उसे अपने पैरों तले तब तक कुचला जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. हालांकि इस बात की पुष्टी अब तक नहीं हुई की गाय के इस हरकत के पीछे की वजह क्या थी.