कभी देखा है डॉगी को भीगी बिल्ली बनते? Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Jan 22, 2021, 15:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो कुत्ते फाइट करने के मूड में हैं. लेकिन जैसे ही उनके बीच लगा गेट खुलता है, दोनों चुपचाप खड़े हो जाते हैं. दोनों लड़ना नहीं चाहते लेकिन अपना दबदबा बनाना भी जरूरी है. यह वीडियो IFS @susantananda3 ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. आप भी मजे लें इस वीडियो के...