Video: खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में चल रही दारू पार्टी, वीडियो पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी!
Aug 01, 2022, 13:44 PM IST
Video: यूपी के फिरोजाबाद के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से कार्यालय से एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसने शिक्षाविभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिये. कार्यालय के अंदर बैठे दो कर्मचारी पैग पर पैग लगाते दिख रहे है. दारूबाजी की वीडियो को वहां मौजूद शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि उसके मोबाइल पर भी दारूबाज ने हमला कर छीनने की कोशिश की लेकिन मौके से निकल कर युवक ने वीडियो को शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के संबंध में जब जिला अधिकारियों से बात की गई तो किसी ने भी कोई बयान देने से इंकार कर दिया. देखने वाली बात ये है कि शिक्षाधिकारी कार्यालय में हो रही इसतरह की हरकत पर रोक लगाने और दारूबाजों पर कार्रवाई करने के लिए क्या कदम उठाती है.