VIDEO: गहरे कुएं में गिरकर हाथी खो बैठा आपा, फिर कुछ ऐसा हुआ कि लोग बजाने लगे तालियां
Nov 20, 2020, 14:36 PM IST
गुरुवार की रात तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के मारंडहल्ली में एक कृषि क्षेत्र में हाथी करीब 50 फुट गहरे कुएं में गिर गया. तभी वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी को कुएं से निकालने के कोशिश में जुट गए, क्योंकि कुएं में गिरने से हाथी अपना आपा खो चुका था. लिहाजा पशु चिकित्सकों और उनकी टीम ने हाथी को शांत करने की योजना बनाई और रेस्क्यू के बाद अब हाथी को बचा लिया गया है.