Azab Gazab: भैंस की याद में लड़की ने लगाई फांसी, मुर्गे की चोरी में युवक को पड़ी मार...
Jul 26, 2022, 18:12 PM IST
Azab Gazab: सोशल मीडिया पर इस वक्त दो वीडियो वायरल हो रहें हैं.पहला वीडियो युपी के जालौन से है तो वहीं दुसरा वीडियो संभल से आया जहां एक युवक को लोगों ने पीट दिया. पिटाई इसलिए हुई क्योंकि युवक पर आरोप लगा कि उसने इलाके से बकरे और मुर्गें चुराएं. इस वीडियो में देखिए दोनों ही घटनाओं की पूरी जानकारी..