Har Ghar Tiranga: अभियान के तहत मिला तिरंगा, पहले फहराया फिर बना दिया पोछा, वीडियो हुआ वायरल
Aug 19, 2022, 09:24 AM IST
Har Ghar Tiranga: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तिरंगे झंडे को एक पोछे की तरह इस्तेमाल कर रहा है, युवक झंडे से अपनी सिलाई मशीन को साफ कर रहा है. युवक को झंडे का गलत इस्तेमाल करते देख पास खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल से इसकी वीडियो बना ली जो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रही है.बता दें कि झंडे का इस तरह से इस्तेमाल करना झंडे का अपमान माना जाता है जिसके लिए भारतिय झंडा संहिता 2002 के आधार पर दंड भी निर्धारित किए गए है.