Kinnar Fight: असली-नकली किन्नर विवाद को लेकर दो किन्नर गुट आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल
Aug 18, 2022, 16:11 PM IST
Kinnar Fight: मेरठ के सोतीगंज इलाके में असली-नकली किन्नर को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किन्नरों के दोनों गुटों में देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे. बताया जा रहा है कि किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर नकली होने का आरोप लगाया और इसी को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हो रही थी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. घटना के वक्त वहां भीड़ लग गई और पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.