VIDEO: बंदर की हरकतें देख भौचक्के रह जाएंगे, पूरे अस्पताल को अपनी उंगली पर नचाया
Nov 30, 2020, 23:54 PM IST
यूपी के बहराइच जिले में एक बंदर की हरकतें वाकई बेहद दिलचस्प थी. जिसने अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को खूब छकाया. हद तो तब हो गई जब वह अस्पताल आई एक एंबुलेंस में पहुंच गया और उसमें लेटे मरीज के पेट पर बैठ गया. बंदर के ये कारनामे यहीं नहीं रूके इसके बाद उसने निशाना बनाया वहां से गुजर रही एक गाड़ी को. इसमें सभी लोग बैठ रह गए और बंदर ने खिड़की से अंदर इंट्री मार दी. बंदर की ये सारी शरारतें कैमरे में कैद हो गईं. देखें पूरा वीडियो.....