Snake viral video: नागिन के शव पर फन फैलाकर बैठा नाग दे रहा पहरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jan 05, 2023, 14:48 PM IST
बदायूं: आपने फिल्मों में नाग नागिन की तमाम दस्ताने सुनी होंगी कि नागिन ने नाग की मौत का बदला कैसे लिया. एक नागिन नाग से बिछड़ जाने के बाद कैसे मिलती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जो कुछ हो रहा है, वह किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं है बल्कि हकीकत है. जहां नागिन की मौत के बाद उसके शव पर नाग बैठकर पहरा दे रहा है, जिसे देखने वालाों का तांता लगा हुआ है. देखें वीडियो...