बच्चे की क्यूटनेस और खूबसूरत अदाएं देखकर हो जाएंगे फैन, देखें वायरल VIDEO
Dec 26, 2020, 07:17 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह बच्चा 'इकरार नहीं हो सकता' गाना गाते नजर आ रहा है. गाते वक्त ही बच्चा तरह-तरह के एक्सप्रेशन बना रहा है. कभी आंख मारते हुए, तो कभी flying kiss देते हुए. आप खुद ही देखिए वीडियो.