VIDEO: मदरसे में जंजीरों से बांधकर हुई मासूम की पिटाई, चोट देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे
Nov 29, 2020, 17:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मदरसा संचालक पर संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप मदरसे में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे ने लगाए हैं. उसके मुताबिक घर की याद आने पर मदरसा संचालक ने उसे जंजीरों से बांध कर पीटा. मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का है. यहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. जिसकी आप बीती सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नाबालिग का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब उसे घर की याद आने पर जंजीरों से बांधकर शहतूत के पेड़ की लकड़ी से उसकी पिटाई करते थे. सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जीनत जहां का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी.