Video: चूहों और नेवलों ने काटा मॉर्चरी में रखा शव, चेहरे का आधा हिस्सा किया गायब...
Jul 24, 2022, 12:12 PM IST
Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया. जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गये एक व्यक्ति के शव को चूहों और नेवलों ने बेरहमी से नोंच खाया. चूहों और नेवलों के आतंक से शव का चेहरा बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। इतना ही नहीं बल्कि शव के शरीर में भी कई जगह कटे हुये के निशान बन गये. जब जिला अस्पताल के CMS से इस बारे में बात कि गई तो पता चला कि मोर्चरी में रखा हुआ फ्रीजर करीब एक साल से खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से मॉर्चरी में शवों के साथ चूहे और नेवले आ जाते हैं. CMS का ये भी कहना है कि कई बार शासन से मॉर्चरी के फ्रीजर को सही करवाने के लिये बजट की मांग की गई लेकिन अब तक पैसा नही भेजा गया.